महाराष्ट्र: स्कूटी में तेल भरवाने आए टीचर की हार्ट अटैक से मौत... घटना पेट्रोल पंप के CCTV में हुई कैद
AajTak
बीड में पेट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाने आए टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने टीचर को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टरों ने टीचर को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
महाराष्ट्र के बीड में पेट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाने आए टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में कैद हो गई. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने टीचर को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टरों ने टीचर को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक, बाबासाहेब मिसाल नाम के शिक्षक सुबह करीब 10 बजे स्कूटी से ड्यूटी के लिए निकले थे. इस दौरान वे बीड शहर के नगर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए रुके. इस दौरान उन्हें चक्कर आया और वे गिर पड़े. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने एंबुलेंस बुलाई और डॉक्टर से बात करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Heart Attack: मुंबई में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत
देखें वीडियो...
जिम में एक्सरसाइज करते वक्त हार्ट अटैक से मौत
बताते चलें कि 4 से 5 दिन पहले महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में जिम में एक्सरसाइज करते वक्त एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना जिम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से पहले शख्स एकदम ठीक दिखाई दे रहा था. वह सभी के साथ नॉर्मल तरीके से एक्सरसाइज भी कर रहा था.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.