
महाराष्ट्र से बिहार आना होगा आसान, पूर्व मध्य रेलवे ने इन 10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की बढ़ाई अवधि
ABP News
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार की ओर से शनिवार को ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि के संबंध में जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि सभी स्पेशल ट्रेनें में पहले से टिकट आरक्षित कराना अनिवार्य होगा.
पटना: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की वजह से कल कारखाने बंद हो गए हैं. ऐसे में लोग फिर एक बार घर लौटने लगे हैं. महाराष्ट्र से बिहार आने वालों की संख्या काफी अधिक है. इस वजह से टिकट के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के मध्य चलाई जा रही 10 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि करने का फैसला लिया है. टिकट आरक्षित कराना अनिवार्य होगाMore Related News