महाराष्ट्र सरकार में कंफ्यूजन: मंत्री ने 18 जिलों में अनलॉक की घोषणा की, CMO ने कहा- प्रस्ताव विचाराधीन
ABP News
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करके कहा है कि डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रस्ताव विचाराधीन है. जारी बयान में कहा है कि अब तक महाराष्ट्र के कई ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ है.मंत्री ने कहा था कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए अप्रैल में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगायी गई थीं. उन्होंने कहा कि राज्य के 18 ऐसे जिलों में अब पाबंदियों में ढील दी जाएगी.
मुंबई: देश में अब जैसे जैसे कोरोना वायरस महामारी के मामले घट रहे हैं, वैसे वैसे कई राज्य अब धीरे धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रकिया को लेकर कंफ्यूजन हो गया. राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेत्तिवार ने 18 जिलों में अनलॉक की घोषणा कर दी. लेकिन इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह कहकर घोषणा पर रोक लगा दी कि अभी प्रस्ताव विचाराधीन है. डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रस्ताव विचाराधीन- सीएमओMore Related News