![महाराष्ट्र सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन्स, जानें कहां मिली रियायत और कहां बढ़ी सख्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/92dfc98d45547c784411d300116dedac_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महाराष्ट्र सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन्स, जानें कहां मिली रियायत और कहां बढ़ी सख्ती
ABP News
Maharashtra New Corona guidelines: सीएम उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा- ‘‘पहले चरण में’’ मुंबई के लोकल ट्रेनों में समाज के हर तबके को यात्रा की अनुमति देना कठिन होगा.
Maharashtra New Corona guidelines: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर कम है वहां पर दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने के लिए उनकी सरकार सोमवार को आदेश जारी करेगी. उन्होंने कहा कि ‘‘पहले चरण में’’ मुंबई के लोकल ट्रेनों में समाज के हर तबके को यात्रा की अनुमति देना कठिन होगा क्योंकि पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. ठाकरे यहां से करीब 230 किलोमीटर दूर सांगली में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने उन इलाकों के लोगों से सहयोग की अपील की जहां अधिक मामलों के कारण पाबंदियों में ढील संभव नहीं है.More Related News