
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, नाना पटोले ने अपने बयान पर दी ये सफाई
ABP News
Maharashtra News: नाना पटोले ने कहा था कि राज्य सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. अब अपने बयान पर उन्होंने सफाई थी और बीजेपी पर निशाना साध दिया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के बयान के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. नाना पटोले ने शिवसेना अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार पर आरोप लगाया था कि वे दोनों उन पर नजर रख रहे हैं. अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. वहीं कांग्रेस के दूसरे नेता भी महा विकास आघाड़ी में किसी तरह के अनबन की अटकलों को खारिज कर रहे हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए नाना पटोले ने कहा, “राज्य में बीजेपी द्वारा कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है. हमारे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. कांग्रेस राज्य की नंबर एक पार्टी बनेगी. कई लोग राज्य में हमारी प्रगति से नाराज थे. बीजेपी ईंधन की कीमतों में वृद्धि और महंगाई के नतीजे झेलेगी.”More Related News