महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 18 से 45 साल के लोगों को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज
NDTV India
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट के मंत्री नवाब मलिक ने घोषणा की कि राज्य अपने सभी निवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. राज्य मंत्रिमंडल में इस कदम पर चर्चा की गई है. बता दें, राज्य सरकार ने रेमडेसिविर और कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने का निर्णय लिया है.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ जाने के बाद, कोरोना के मामले में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. आज चौथा दिन है, जब कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट के मंत्री नवाब मलिक ने घोषणा की कि राज्य अपने सभी निवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. राज्य मंत्रिमंडल में इस कदम पर चर्चा की गई है. बता दें, राज्य सरकार ने रेमडेसिविर और कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने का निर्णय लिया है.More Related News