![महाराष्ट्र: शराब की दुकानें बंद होने के चलते यवतमाल में सैनेटाइज़र पीने से सात लोगों की मौत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/Sanitizer-Reuters.jpg)
महाराष्ट्र: शराब की दुकानें बंद होने के चलते यवतमाल में सैनेटाइज़र पीने से सात लोगों की मौत
The Wire
पूर्वी महाराष्ट्र में यवतमाल ज़िले के वाणी गांव का मामला. जिन लोगों की मौत हुई वे सभी मज़दूर बताए जा रहे हैं. यवतमाल ज़िला मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
एक अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों ने मारे गए लोगों की मौत का कारण सैनेटाइजर पीना बताया है, जबकि इन्हीं परिस्थितियों में मरने वाले बाकी तीन लोगों का पुलिस को बिना बताए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस को शुक्रवार को सूचित किया गया था कि वाणी के ग्रामीण अस्पताल में तीन लोगों को उल्टी आने एवं असहज महसूस करने के बाद भर्ती कराया गया था, जिनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बिना पुलिस को सूचित किए बाकी तीन लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले में जांच जारी है. पिछले साल जुलाई महीने में आंध्र प्रदेश में हैंड सैनेटाइजर पीने से 10 लोगों की मौत हो गई थी. राज्य के प्रकाशम जिले के करिचेड़ु इलाके में यह घटना हुई थी.More Related News