
महाराष्ट्र : वाशिम में मंदिर के पास भीड़ जमा होने पर 8 से 10 हजार लोगों के खिलाफ FIR!
NDTV India
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में स्थित पोहरादेवी मंदिर के पास मंगलवार को भारी भीड़ जमा होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 महामारी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिए थे.
पूजा चव्हाण खुदकुशी मामले में लीक ऑडियो से विवादों में आये महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने कल पोहरा देवी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ 8 से 10 हजार की भीड़ आयी थी. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था. कोरोना के संकट में भी इस तरहं से भीड़ जमा करने की मीडिया में आई ख़बरों से नाराज मुख्यमंत्री उद्ध्व ठाकरे ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कल रात वाशिम पुलिस ने 8 से 10 हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.More Related News