महाराष्ट्र: वन विभाग ने कर्मचारियों से फोन पर ‘हेलो’ की जगह ‘वंदे मातरम’ कहने का आदेश जारी किया
The Wire
इस आदेश से कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के नवनियुक्त संस्कृति एवं वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सभी सरकारी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में फोन रिसीव करने पर ‘हेलो’ के स्थान पर ‘वंदे मातरम’ कहने का निर्देश दिया था.
पुणे: महाराष्ट्र के वन विभाग ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों से सरकारी कामकाज से संबंधित फोन आने पर ‘वंदे मातरम’ बोलकर जवाब देने की अपील की.
इस आदेश/सरकारी प्रस्ताव से कुछ दिन पहले नवनियुक्त संस्कृति एवं वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सभी सरकारी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में फोन रिसीव करने पर ‘हेलो’ के स्थान पर ‘वंदे मातरम’ कहने का निर्देश दिया था.
सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है, ‘वन विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की गई है कि सरकारी कामकाज के सिलसिले में आम लोगों या जन प्रतिनिधियों के फोन रिसीव करते समय ‘हेलो’ की जगह ‘वंदे मातरम’ बोलें.’
बीते 14 अगस्त को मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने पहले कहा था, ‘हम आजादी के 76वें साल में कदम रख रहे हैं. हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि अधिकारी फोन पर ‘हेलो’ के बजाय ‘वंदे मातरम’ कहें.’