![महाराष्ट्र : राजनीति में फंसा रेमडेसिविर इंजेक्शन! कहां है किसी को नहीं पता...](https://c.ndtvimg.com/2020-10/1dkf6sgg_covid19-antiviral-remdesivirampulegilead-sciencesreuters_625x300_16_October_20.jpg)
महाराष्ट्र : राजनीति में फंसा रेमडेसिविर इंजेक्शन! कहां है किसी को नहीं पता...
NDTV India
महाराष्ट्र (Maharashtra) और मुंबई में सैकड़ों मरीज रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir) के लिए दर - दर भटक रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार और विपक्ष में क्रेडिट की लड़ाई में 60 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति फंस गई है. एक दूसरे पर दोषारोपण जारी है लेकिन उस इंजेक्शन का क्या हुआ, कहां है, इसका किसी के पास जवाब नहीं है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) और मुंबई में सैकड़ों मरीज रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir) के लिए दर - दर भटक रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार और विपक्ष में क्रेडिट की लड़ाई में 60 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति फंस गई है. एक दूसरे पर दोषारोपण जारी है लेकिन उस इंजेक्शन का क्या हुआ, कहां है, इसका किसी के पास जवाब नहीं है. शनिवार 17 अप्रैल की रात जिस 60 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर बीकेसी डीसीपी दफ़्तर में राजनीतिक घमासान मचा था वो रेमडेसिविर इंजेक्शन है कहां? इसका जवाब कोई नहीं दे पा रहा है. पुलिस कह रही है वही जानने के लिए ब्रुक फार्मा के एक डायरेक्टर को बुलाया गया था लेकिन बीजेपी नेताओं ने बीच मे अड़ंगा डाल दिया. गृहमंत्री ने विपक्ष पर सरकारी काम में बाधा पंहुचाने का आरोप लगाया है. जिस FDA ने ब्रुक फार्मा को महाराष्ट्र में इंजेक्शन वितरित करने की अनुमति दी उसे भी पता नहीं कि इंजेक्शन कहां है. महाराष्ट्र FDA को सबसे पहले BDR फार्मा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन आपूर्ति की इजाजत के लिए लिखा. उसके बाद FDA ने 12 फार्मा कंपनियों को लिखा और कहा कि महाराष्ट्र में रेमडेसिविर की जरूरत देखते हुए आपूर्ति कर सकते हैं. उसके बाद ब्रुक फार्मा ने महाराष्ट्र FDA को पत्र लिखकर इजाजत मांगी जिसपर FDA ने ब्रुक को पत्र लिखकर इजाजत दी. उसी के बाद शनिवार को हंगामा हो गया.More Related News