
महाराष्ट्र: युवक से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ़्तार
BBC
अभियुक्त के ख़िलाफ़ अप्राकृतिक यौन शोषण व रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के सांगली ज़िले में एक युवक के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यह मामला बीते महीने का है, लेकिन घटना की शिकायत अब की गई है.
इस मामले में इस्लामपुर थाने के ही पुलिस कांस्टेबल हनमंत देवकर पर अप्राकृतिक यौन शोषण करने और रंगदारी वसूलने का आरोप है.
इस्लामपुर के पुलिस उपाधीक्षक कृष्णत पिंगले ने कहा कि इस संबंध में हनमंत देवकर नाम के एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस विभाग के तहत भी उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
इस्लामपुर थाने के कांस्टेबल हनमंत देवकर पर आरोप है कि 27 अक्टूबर को देर रात तक गश्त लगाने के बाद तड़के उन्होंने एक युवक को रोका और उससे पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा है. देवकर ने युवक को इतनी देर रात न जाने की हिदायत देते हुए उससे मोबाइल नंबर मांग लिया, उसकी पूरी जानकारी ली और उसे जाने दिया.