महाराष्ट्र में CM चेहरे पर सस्पेंस के बीच दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे अजित पवार! मुंबई पहुंचे शिंदे
AajTak
एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी प्रमुख अजित पवार आज शाम को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. एनसीपी के महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे ने यह जानकारी, उन खबरों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए दी, जिसमें कहा गया कि अजित पवार ने अमित शाह के साथ बैठक के लिए समय मांगा था, लेकिन उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया था.
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे घोषित होने के 10 दिन बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है. महायुति को 288 में से 232 सीटों के साथ प्रचंड जीत मिली है, लेकिन सीएम पद और कैबिनेट बर्थ में हिस्सेदारी को लेकर गठबंधन में शामिल बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के बीच अब भी बातचीत चल रही है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को पीएम मोदी की उपस्थिति में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा.
इस बीच एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी प्रमुख अजित पवार आज शाम को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. एनसीपी के महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे ने यह जानकारी, उन खबरों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए दी, जिसमें कहा गया कि अजित पवार ने अमित शाह के साथ बैठक के लिए समय मांगा था, लेकिन उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया था. महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर जारी सस्पेंस के बीच, सुनील तटकरे ने कहा कि अजित पवार की ओर से मुलाकात के लिए कोई अपॉइटमेंट नहीं मांगा गया था.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सामने आया पावर शेयरिंग फॉर्मूला, 22 मंत्रालय BJP रखेगी, जानिए- शिंदे और अजित पवार के हिस्से में क्या
सुनील तटकरे ने कहा, 'अमित शाह इस समय चंडीगढ़ में हैं. हम आज रात राजनीतिक चर्चा कर सकते हैं. जो हो रहा है हम उस पर बात करेंगे. अपॉइंटमेंट के लिए इंतजार करने का कोई सवाल ही नहीं है.' पांच दिसंबर को शपथ लेने जा रही महाराष्ट्र की नई सरकार में विभागों के बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर तटकरे ने कहा कि इसका फैसला महायुति सहयोगियों की बैठक में किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जब सभी नेता एक साथ बैठेंगे तो हम मंत्री पदों के आवंटन पर चर्चा करेंगे.'
महायुति नेता आज करेंगे आजाद मैदान का निरीक्षण
अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन का हिस्सा है. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कल आजाद मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया था. शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने बावनकुले द्वारा आजाद मैदान जाने से पहले सहयोगी दलों को सूचित नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की थी. सुनील तटकरे ने केसरकर का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी शिकायत जायज थी. उन्होंने कहा, 'महायुति गठबंधन के सभी नेता मंगलवार को एक साथ आजाद मैदान में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. हमारी पार्टी से धनंजय मुंडे, अनिल भाईदास पाटिल और हसन मुश्रीफ मौजूद रहेंगे.'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.