![महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोविड-19 के 25833 नए मामले, एक दिन में यह केसों की सबसे बड़ी संख्या](https://c.ndtvimg.com/2021-02/0nr023f8_coronavirus-maharashtra-india-pti_625x300_23_February_21.jpg?downsize=570:351)
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोविड-19 के 25833 नए मामले, एक दिन में यह केसों की सबसे बड़ी संख्या
NDTV India
महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 58 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई. महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 2.22 % है.
Maharashtra corona cases update: महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 58 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई. महाराष्ट्र में एक दिन में ये अब तक सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं.महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 2.22 % है. महानगर मुंबई में भी कोरोना के नए केसों की संख्या बढ़ रही है. यहां 24 घंटे में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं.गौरतलब है कि इससे पहले, बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए थे और 84 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी.More Related News