![महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोविड-19 के 10,989 नए मामले, 261 मरीजों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/4e233278bac66eb0a2e64a413ec8c53d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोविड-19 के 10,989 नए मामले, 261 मरीजों की मौत
ABP News
कोरोना की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित रहे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 10,989 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 261 मरीजों की मौत हुई है.
मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 10,989 नए मामले आए तथा 261 मरीजों की मौत हो गयी. पिछले 24 घंटे में 16,379 मरीज ठीक भी हुए. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,63,880 और मृतक संख्या 1,01,833 हो गयी है. महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 हजार के आस-पास रह रही है. इससे पहले नौ मार्च को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9927 नए मामले सामने आए थे. राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 10,891 नए मामले आए थे और 295 लोगों की मौत हो गयी थी.More Related News