
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 20740 केस की पुष्टि, लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ाया गया
ABP News
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि एक जून के बाद उन क्षेत्रों में ढील नहीं दी जाएगी जहां मरीजों की संख्या और संक्रमण की दर अब भी ज्यादा है.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 20,740 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,92,920 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 424 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 93,198 हो गई. इससे पहले बृहस्पतिवार को 21,273 मामले सामने आए थे और 425 मरीजों की मौत हुई थी. पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. बता दें कि मार्च-अप्रैल के दौरान राज्य में औसतन दो दिन में करीब एक लाख नए मामले सामने आ रहे थे।More Related News