महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए कोरोना के 6695 नए मामले, क्या सभी के लिए जल्द होगी लोकल ट्रेन सेवा बहाल?
ABP News
Maharashtra Corona Cases: कोरोना के नए मामलों में गिरावट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में सभी के लिए लोकल ट्रेनों के परिचालन को लेकर बयान दिया है.
Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 6695 नए मामलों की पुष्टि हुई और 120 मरीजों की मौत हो गई. 24 घंटे में 7,120 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र के 36 जिलों में से सात जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. राज्य में अब तक 63,36,220 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1,33,530 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 61,24,278 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस समय राज्य में 74,995 मरीजों का इलाज चल रहा है.More Related News