![महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए कोरोना के 42582 नए केस, 54535 लोग हुए ठीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/d18cbf48ecfe130f33933a70fdf47f55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए कोरोना के 42582 नए केस, 54535 लोग हुए ठीक
ABP News
कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदी को एक जून तक बढ़ाने का एलान किया. राज्य में पिछले 24 घंटे में 42582 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
मुंबई: कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. रात के करीब आठ बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 42582 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 850 मरीजों की जान चली गई. इतने ही समय में 54,535 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय राज्य में 5,33,294 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 52,69,292 लोग संक्रमित हुए हैं और 78,857 मरीजों की मौत हुई है.More Related News