![महाराष्ट्र में 2 मार्च के बाद आज आए कोरोना के सबसे कम केस, 24 घंटे में 8129 नए मामलों की पुष्टि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/a2a1209551ab14a0868296c38d2263b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महाराष्ट्र में 2 मार्च के बाद आज आए कोरोना के सबसे कम केस, 24 घंटे में 8129 नए मामलों की पुष्टि
ABP News
बीएमसी के अधिकारी के मुताबिक, धारावी झुग्गी बस्ती में दो फरवरी के बाद से पहली बार सोमवार को कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में 8129 लोग कोरोना सें संक्रमित हुए हैं, जो दो मार्च के बाद सबसे कम केस है. दो मार्च को 7863 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को कोरोना संक्रमण से 200 मरीजों की मौत हुई है और 14,732 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 59,17,121 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 56,54,003 मरीज ठीक हुए हैं. 1,12,696 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 1,47,354 मरीजों का इलाज चल रहा है.More Related News