
महाराष्ट्र में 18+ वालों को फिलहाल कोवैक्सीन नहीं, बची वैक्सीन 45 साल से ऊपर के लिए इस्तेमाल होगी
ABP News
टीकों की कमी का हवाला देकर महाराष्ट्र सरकार ने 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण रोक दिया है. बचे हुए इन टीकों को सरकार 45 साल से ऊपर के लोगों को लगाएगी.
मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य में कोवैक्सीन टीकों की कमी हो गई है. टीकों की कमी का दावा करते हुए सरकार ने कहा है कि 18 से 44 साल तक के लोगों को कोवैक्सीन का टीका फिलहाल नहीं लगेगा. सरकार ने बताया है कि बचे हुए कोवैक्सीन का इस्तेमाल 45 साल से ऊपर के उम्र के लोगों के लिए किया जाएगा. सरकार की ओर मिली जानकारी के मुताबिक टीकाकरण कुछ समय के लिए रोका गया है. जैसे ही टीकों की उपलब्धता होगी बाकी लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ''18 से 44 साल के लोगों के लिए फिलहाल टीकाकरण इसलिए रोका गया है क्योंकि हामारे पास कोवैक्सीन का स्टॉक नहीं है. इस फैसले के बाद 18-44 साल के आयु वर्ग के लिए मौजूद कोवैक्सीन के स्टॉक का इस्तेमाल 45 साल से ऊपर वालों के लिए1 किया जाएगा.''More Related News