
महाराष्ट्र में 15 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, पाबंदियों में धीरे धीरे दी जाएगी राहत
ABP News
राज्य में रोजाना संक्रमित लोगों की संख्या में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो, लेकिन 10 से 15 ऐसे जिले हैं, जहां अब भी संक्रमण दर तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग ने जो रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है, उसमें साफ कहा गया है कि संकट पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.
मुंबई: महाराष्ट्र में लॉकडाउन 1 जून को ख़त्म हो रहा है, लेकिन अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि अगले 15 दिनों तक लॉकडाउन जारी रहेगा. जल्द ही इस सम्बंध में आदेश जारी किए जाएंगे. राजेश टोपे ने पुणे में ये जानकारी दी. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना की स्थिति के संबंध में सीएम उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के साथ चर्चा की. जानकारी के मुताबिक टास्क फोर्स की सलाह के बाद लॉकडाउन में धीरे धीरे राहत देने के संबंध में फैसले लिए जा सकते हैं. राज्य में रोजाना संक्रमित लोगों की संख्या में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो, लेकिन 10 से 15 ऐसे जिले हैं, जहां अब भी संक्रमण दर तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग ने जो रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है, उसमें साफ कहा गया है कि संकट पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में भी अधिकतर मंत्रियों ने लॉकडाउन को जारी रखने का समर्थन करते हुए सीएम से कुछ राहत देने की भी विनती की है. कई मंत्रियों ने सीएम से कहा है कि आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए धीरे धीरे सहूलियत देने की ओर आगे बढ़ना होगा. ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन लगाए रखना, यह व्यापारी और गरीबों के लिए सही नहीं है.More Related News