'महाराष्ट्र में है 50% वाली सरकार', पुणे की घटना पर बोलीं सुप्रिया सुले
AajTak
महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रक के गड्ढे में गिरने के मामले में सियासत गरमा गई है. एनसीपी शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले ने सीधे सरकार को घेरा और उसे '50% कमीशन' वाली सरकार बता दिया. सुप्रिया सुले ने कहा कि ये घटना महाराष्ट्र सरकार के भ्रष्टाचार को दिखाता है.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.