![महाराष्ट्र में सोमवार से लॉकडाउन में ढील, जानिए क्या खुलेगा-क्या बंद रहेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/31/0b902713edb3989194f4e4709a752701_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महाराष्ट्र में सोमवार से लॉकडाउन में ढील, जानिए क्या खुलेगा-क्या बंद रहेगा
ABP News
मुंबई का पॉजिटिविटी रेट 5.53 फीसदी है लिहाजा सरकार के नियमों के मुताबिक शहर लेवल-2 में आता है. इसलिए फिलहाल लोकल ट्रेन में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं दी गई है
महाराष्ट्र में अनलॉक को लेकर राज्य सरकार के बीच हुए विवाद के बाद अब चीफ सेक्रेटरी दफ्तर ने अनलॉक के संबंध में नए आदेश जारी किए हैं. इसके तहत राज्य को पांच लेवल में अनलॉक करना तय किया गया है. जिन शहरों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम और ऑक्सीजन बेड 25 फीसदी से कम ऑक्यूपाइड है वह पूरी तरीके से अनलॉक किया जाएगा. पांच लेवल में क्या अनलॉक होगाMore Related News