महाराष्ट्र में संकट, कोरोना के बढ़ते मरीजों के लिए 10 मंजिला पार्किंग प्लाजा में बना कोविड सेंटर
NDTV India
Coronavirus in Maharashtra: 24 घंटों में महाराष्ट्र में अब तक का सबसे ज़्यादा 43,183 मामले रिपोर्ट किए गए, जबकि 249 लोगों की जान गई. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई ने भी सारे पिछले रिकॉर्ड मिटाते हुए 8,646 केस दर्ज किए.
महाराष्ट्र ने ऐसे हालात पिछले साल भी नहीं देखे जब कोरोना (Coronavirus in Maharashtra) ने एंट्री मारी थी. आर्थिक राजधानी और राज्य में हर दिन कोविड-19 के आँकड़े चौंकाते हैं, देश में संक्रमण के आधे आँकड़े तो सिर्फ़ इसी राज्य से हैं. कोरोना के बढ़ते मरीज़ों को देखते हुए पार्किंग प्लाज़ा से लेकर रिहायशी इमारतों को कोविड सेंटर में बदला जा रहा है. जहां गाड़ियाँ पार्क होती थीं, वहाँ मरीज़ों के लिए कोविड की बेड लग चुकी है. मुंबई से सटे ठाणे का 10 मंज़िला पार्किंग प्लाज़ा अब डेडिकेटेड कोविड सेंटर बन चुका है. ठाणे मनपा के डीएमसी ,पीआरओ संदीप मालवी के मुताबिक, ''ठाणे के पार्किंग प्लाज़ा में 1150 की कपैसिटी है, फ़र्स्ट फेज में 400 ऑपरेट कर रहे हैं, शुरू भी हो गया है, इसमें 50 के आसपास आईसीयू बेड हैं, प्राइवेट में भी हमने अक्वाइअर किया है वो भी कपैसिटी है."More Related News