महाराष्ट्र में लगे हैं करीब 3 हजार अवैध लाउडस्पीकर, मुंबई में कार्रवाई हुई शुरू
ABP News
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर एक सर्वे किया है. जिसमें मुंबई में करीब 72% मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर्स की आवाज को बहुत कम कर दिया है.
महाराष्ट्र में मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. एमएनएस चीफ राज ठाकरे लगातार इसके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और अल्टीमेटम भी दे चुके हैं. जिसके बाद सूत्रों ने बताया है कि मुंबई पुलिस ने इसे लेकर काम करना भी शुरू कर दिया है. बताया गया है कि मुंबई में कई मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज को कम कर दिया गया है, वहीं कुछ जगह इसे बंद भी किया गया है.
कई मस्जिदों के स्पीकरों की आवाज कममुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर एक सर्वे किया है. जिसमें मुंबई में करीब 72% मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर्स की आवाज को बहुत कम कर दिया है और कई ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को बंद कर दिया है. हालांकि इसमें से कुछ सर्वे राज ठाकरे के भाषण के पहले हुए थे तो कुछ सर्वे भाषण के बाद पूरे हुए.