महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार आज, शिंदे गुट और बीजेपी खेमे के 9-9 मंत्री ले सकते हैं शपथ
AajTak
शिवसेना से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे ने 30 जून को सीएम पद की शपथ ली थी. साथ ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. तभी से दोनों दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे थे. इसे लेकर विपक्ष लगातार आलोचना कर रहा था. बताया जा रहा है कि मंगलवार को 18 विधायक मंत्रिपद की शपथ लेंगे.
महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. बताया जा रहा है कि 18 विधायक आज 11 बजे राजभवन में मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. इनमें 9 मंत्री बीजेपी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के होंगे. महाराष्ट्र में उलटफेर के बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि, इसके बाद से कैबिनेट विस्तार लगातार टल रहा था.
बिग अपडेट्स:
- महाराष्ट्र में दो चरणों में हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार. पहला चरण के तहत आज हो सकता है शपथ ग्रहण. - आज 18 मंत्री ले सकते हैं शपथ. 11 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण. - शिंदे कैंप ने आज बागी विधायकों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस बैठक में मंत्रियों के नामों का ऐलान कर सकते हैं. ये विधायक ले सकते हैं मंत्रिपद की शपथ
बीजेपी- भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन, सुरेश खाड़े, मंगल प्रभात लोढ़ा, अतुल मोरेश्वर सावे, विजयकुमार गावित और रवींद्र चव्हाण मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
शिंदे गुट- दादा भूसे, उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल, शंभू राजे देसाई, संदीपन भुमरे, संजय शिरसाठ, भारत गोगावाले और बच्चू कडू (स्वतंत्र) मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.