महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस की चुनौती, दवाइयों की कमी से परेशानी-100 गुना तक बढ़ी इंजेक्शंस की मांग
ABP News
महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस की दवाइयों की मांग 100 गुना तक बढ़ गई है. महामारी से पहले liposomal amphotericin B injection इंजेक्शन की मांग 3,000 यूनिट प्रतिमाह हुआ करती थी. अचानक से ये मांग 3 लाख इंजेक्शन प्रतिमाह तक पहुंच गई है.
कोविड-19 की दूसरी लहर के साथ ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकरण परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. पूरे देश में ब्लैक फंगस के नए मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. अकेले महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के 1500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ये बीमारी राज्य में 90 लोगों की जान भी ले चुकी है. हालत ये है कि ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकरणों के चलते इसके इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाईयों की कमी देखी जा रही है. सौ गुना तक बढ़ गई है इंजेक्शंस की मांगMore Related News