महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी, गोवंडी में इमारत गिरी, 3 की मौत
The Quint
Maharashtra Rains| कोलकेवाड़ी बांध क्षेत्र और वाशिष्ठी नदी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी. भारी बारिश, 200 mm heavy rain in the last 24 hours in the Kolkewadi dam area and in the Vashishti river area.
महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है, मुंबई के गोवंडी इलाके में एक इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. महाराष्ट्र (Maharashtra) के चिपलून, खेड, महाड, कल्याण और बदलापुर में लगातार हो रही बारिश से हाहाकार मचा है, कई शहरों में बाढ़ का पानी भर गया है. कोलकेवाड़ी बांध क्षेत्र और वाशिष्ठी नदी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है. बारिश की वजह से कोलकेवाड़ी बांध के चार गेटों से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. पानी में फंसे लोगों को बचाने का काम जारी है, फिलहाल निजी-6, कस्टम-1, पुलिस-1, नगर परिषद-02, तहसील कार्यालय-05 नावें बचाव कार्य में मदद कर रही हैं. एनडीआरएफ की 5 नावों समेत 23 लोगों की टीम चिपलून पहुंच रही है.इसी के साथ एनडीआरएफ की 4 नावों सहित 23 लोगों की एक टीम पुणे से खेड़ तालुका पहुची है. रस्सियों, लाइफ जैकेट के साथ बचाव कार्य के लिए 12 रत्नादुर्ग पर्वतारोहियों का दल चिपलून में मौजूद है.बाढ़ पीड़ित चिपलून और सावरदे में लगभग 100 लोगों को बचाया गया है. आश्रय स्थल पर शिव भोजन थाली के माध्यम से फूड पैकेट और पानी की व्यवस्था की गई है.ADVERTISEMENTराहत कार्य लगातार जारीनौसेना विभाग टीम जल्द से जल्द पहुंच रही है. दो वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं और मौसम में सुधार होने पर हेलीकॉप्टरों द्वारा बचाव अभियान चलाया जाएगा.चिपलून के आसपास के 7 गांव बाढ़ के पानी में हैं और इन गाव के नागरिकों को बाढ़ के पानी से निकालने का काम एनडीआरएफ और बचाव दल द्वारा शुरू किया है.बाढ़ के पानी के कारण परशुराम घाट के साथ-साथ मुंबई-गोवा राजमार्ग बंद है.वहीं खरेपाटन मार्ग पर बाढ़ का पानी अधिक होने की वजह से सिंधुदुर्ग जिले में यातायात बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री, कोंकण वीभाग के आयुक्त, जिला परिषद के कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. रत्नागिरी से 2, दापोली से 2, गुहागर से 2 नावों को बचाव के लिए चिपलून भेजा गया है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News