![महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 164 हुई, 100 लोग लापता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/f1146a35144db0958577a4a221ec1647_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 164 हुई, 100 लोग लापता
ABP News
महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पिछले सप्ताह भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई. इसके चलते भूस्खलन हुआ, जिसमें रायगढ़ जिले के तालिये गांव में हुआ सबसे घातक भूस्खलन भी शामिल है.
Maharshtra Floods: रायगढ़ जिले में 11 और वर्धा और अकोला में दो-दो लोगों के शव मिलने के बाद महाराष्ट्र में वर्षाजनित हादसों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सोमवार को 164 हो गई, जबकि 100 लोग अब भी लापता हैं. इस बीच, मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण यहां के कुछ मार्गों पर ट्रेन यातायात बाधित होने के चार दिन बाद पड़ोसी जिलों ठाणे, नासिक और पुणे के थाल और भोर घाट क्षेत्रों में सभी रेल लाइन पर सेवाएं सोमवार की सुबह बहाल कर दी गईं. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि प्रभावित क्षेत्रों से अभी तक 2,29,074 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. उसने बताया कि अब तक रायगढ़ जिले में 71, सतारा में 41, रत्नागिरी में 21, ठाणे में 12, कोल्हापुर में सात, मुंबई में चार और सिंधुदुर्ग, पुणे, वर्धा और अकोला में दो-दो लोगों की मौत हो चुकी है.More Related News