महाराष्ट्र में बढ़ा लाउडस्पीकर विवाद, 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालिसा पढ़ेंगी सासंद नवनीत राणा और उनके विधायक पति
ABP News
सांसद नवीनत राणा ने आरोप लगाया कि शिवसेना ने उनको धमकी दी है कि अगर वह मुंबई आईं तो वापस आपने पैरों पर नही जा पाएंगी, ऐसे लोगों का समर्थन मुख्यमंत्री कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के बाद अब हनुमान चालीसा पर बवाल मचा हुआ है. विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने ठान लिया है की वो कल सुबह 9 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी.
विधायक रवि राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र में इतनी समस्या है और हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कभी किसी मंत्रालय नहींं जाते हैं, कभी हमसे नहींं मिलते हैं और ना ही कभी हमारे इलाके का दौरा करते हैं. उनकी वजह से महाराष्ट्र में साढ़ेसाती लगी हुई है. यही वजह है कि हम उनके घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने वाले हैं. हनुमान संकट मोचन हैं और वह सीएम के संकट का निवारण जरूर करेंगे.