महाराष्ट्र में पैर पसार रहा है Omicron, कोरोना के नए वेरिएंट से 8 और लोग हुए संक्रमित, नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री
ABP News
Omicron cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज ही 8 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
Omicron Cases In India: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का प्रकोप महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहा है. राज्य में आज कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 8 नए मामले सामने आए, जिनमें से 7 मामले मुंबई में और एक वसई विरार में पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार इनमें से किसी व्यक्ति ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है. ओमिक्रोन का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था और अब यह वेरिएंट कई देशों में दस्तक दे चुका है. भारत में अब तक 53 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हुए हैं. इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 28 मामले हैं. 28 में से 9 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं.
राज्य में मंगलवार को कोरोना के 684 मामलों की पुष्टि हुई है और 24 लोगों की संक्रमण से जान चली गई. महाराष्ट्र में अब तक 66,45,136 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 64,93,688 ठीक हो चुके हैं. 1,41,288 मरीजों की मौत हुई है. इस समय राज्य में 6481 मरीजों का इलाज चल रहा है.