
महाराष्ट्र में पुलिस कमिश्नर भेष बदलकर थानों में दर्ज कराने पहुंचे शिकायत,भांप नहीं पाए पुलिसकर्मी
NDTV India
कृष्ण प्रकाश ने बताया कि हिंजवाड़ी और वाकड पुलिस थानों के मौजूद अधिकारियों ने शिकायत पर तुरत एक्शन लिया जबकि पिंपरी पुलिस थाने के अधिकारी ने टालमटोल की.
महाराष्ट्र में पुलिस प्रशासन को पिछले कुछ महीनों में लगे तगड़े झटके के बीच कुछ पुलिस अधिकारी छवि बदलने की मुहिम में जुट गए हैं. पुलिस प्रशासन की जनता के बीच जवाबदेही औऱ जिम्मेदारी का जायजा लेने के लिए पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने अनोखा तरीका अपनाया. पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने भेष बदलकर अपने ही पुलिसकर्मियों के कामकाज का जायजा लिया. पुलिस आयुक्त प्रकाश महिला एसीपी के साथ पति-पत्नी बनकर तीन अलग-अलग पुलिस थानों में गए और अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत की.भेष बदलकर शहर की कानून व्यवस्था का जायजा लेने का ये अनोखा तरीका सुर्खियों में आ गया है.More Related News