महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9336 केस आए, धारावी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
ABP News
महाराष्ट्र की झुग्गी बस्ती वाले इलाके में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 22 है. बीएमसी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में वहां कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 9336 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 3378 लोग रिकवर हुए हैं, वहीं इस संक्रमण की वजह से 123 लोगों की मौत हुई है. वहीं बीएमसी ने बताया कि धारावी में कोरोना का कोई नया मामला रविवार को दर्ज नहीं किया गया. एशिया के सबसे बड़े झुग्गी बस्ती वाले इलाके धारावी में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 22 है. महाराष्ट्र में 1 लाख 23 हजार 225 एक्टिव केसMore Related News