
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,605 नये मामले दर्ज, मुंबई में थोड़ी राहत
NDTV India
मुंबई की बात करें तो शहर में आज कोरोना के 2678 नये केस दर्ज हुए है. जबकि 62 लोगों की मौत हुई है और 3608 रिकवर हुए हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये मामलों में गिरावट देखी जा रही है. लेकिन पूरी तरह से कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. राज्य में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,605 नये केस दर्ज हुए हैं, जबकि इसी दौरान 864 लोगों की लोगों की मौत दर्ज हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में 82,266 रिकवर भी हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के हवाले से बताया कि राज्य में कुल 50,53,336 संक्रमितों की संख्या हो चुकी हैं, जबकि 43,47,592 मरीज रिकवर भी हुए हैं. वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 75,277 लोगों की जान जा चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त 6,28,213 एक्टिव केस मौजूद हैं. इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 54,022 नए मामले रिपोर्ट किए गये थे, जबकि कोरोना संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हुई थी.More Related News