![महाराष्ट्र में दही हांडी को लेकर राजनीति तेज़, सरकार ने की नहीं मनाने की अपील, बीजेपी मनाने पर अड़ी](https://i.ndtvimg.com/i/2016-08/dahi-handi-maharashtra_650x400_81472099553.jpg)
महाराष्ट्र में दही हांडी को लेकर राजनीति तेज़, सरकार ने की नहीं मनाने की अपील, बीजेपी मनाने पर अड़ी
NDTV India
बीजेपी विधायक राम कदम कहते हैं, हिन्दू विरोधी कोई भी फैसला हम महाराष्ट्र सरकार का नहीं सुनेंगे, इस उत्सव को हम मनाएंगे, सरकार अगर नियम लाती है तो उसका पालन कर इसे मनाएंगे. ,Dahi Handi celebration,Maharashtra Politics, BJP, महाराष्ट्र, दही हांडी को लेकर राजनीति, बीजेपी
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने जहां कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दही हांडी का त्योहार नहीं मनाने का निर्णय लिया है तो वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी इस फैसले का विरोध कर रही है. इस बीच दही हांडी मंडल के लोगों का कहना है कि जब सरकार खुद नियमों का पालन नहीं करती है, तो वो उन्हें करने के लिए कैसे कह सकती है. मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रात 9 बजे के बाद लोग दही हांडी की प्रैक्टिस करते हैं. मुंबई के प्रसिद्ध जय जवान दही हांडी मंडल के साथ सैकड़ों लोग जुड़े हुए हैं जो शहर के अलग अलग कोनों में रहते हैं. अधिकांश गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं और काम करने के बाद कुछ इस तरह से यह दही हांडी से ओहले उसकी प्रैक्टिस करते हैं. जय जवान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. दही हांडी के इनाम राशि से मिलने वाले पैसों से यह अपने संगठन के कुछ लोगों की पढ़ाई में मदद के साथ ही सामाजिक मदद भी करते थे, लेकिन दो सालों से यह नहीं हो पा रहा है.More Related News