महाराष्ट्र में थम रहा है कोरोना संक्रमण का केस, 9 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे कम मामले आए सामने
ABP News
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 2,740 कोरोना के मरीज सामने आए हैं.
मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. राज्य में सोमवार को कुल 2,740 रोगी सामने आए. नए मरीजों के सामने आने के बदा संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,00,617 पर पहुंच गई. बीते 24 घंटे में 27 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इन मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,38,169 तक पहुंच गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की ओर से दी गई है. राज्य में नौ फरवरी के बाद से अभी तक एक दिन में कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं आठ मार्च के बाद पहली बार मृतकों की संख्या में कमी देखने को मिली है. नौ फरवरी को महाराष्ट्र में कोरोना के 2,515 नए मरीज सामने आए थे. जबकि आठ मार्च को 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी.More Related News