![महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत ने बढ़ाई सरकार की चिंता, अब और सख्ती से लागू होंगे नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/2e67dc1feba172496abc9fdc44b04570_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत ने बढ़ाई सरकार की चिंता, अब और सख्ती से लागू होंगे नियम
ABP News
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने कहा कि डेल्टा और डेल्टा प्लस जैसे नए कोविड वेरिएंट फैल गए हैं. इस वजह से एक व्यापक भौगोलिक क्षेत्र के साथ गंभीर तीसरी लहर की संभावना ने जन्म लिया है. राज्य सरकार ने सभी जिलों को प्रसार को रोकने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट पद्धति पर जोर देने के लिए कहा है, जैसा कि पिछले साल पहली लहर में किया गया था.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत होने का पहला मामला सामने आया है. रत्नागिरी में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. इस बीच महा विकास अघाड़ी सरकार ने शुक्रवार को पूरे महाराष्ट्र में लेवल-3 मानदंडों को लागू करने के साथ ही सख्त प्रतिबंध के संकेत दिए हैं. एफडीए मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगने ने चेताया है कि संभावित तीसरी लहर में 50 लाख संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं, जिनमें से लगभग 8 लाख एक्टिव मामले होंगे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होगी. उन्होंने आशंका जताई कि 10 फीसदी तक संक्रमित (5 लाख) बच्चे हो सकते हैं. उन्होंने लोगों से सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया. राज्य में तीन करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार हो चुका है, जो भारत में सबसे अधिक है, मगर तीसरी लहर की संभावना के बीच प्रदेश कोई भी कोताही नहीं बरतना चाह रहा.More Related News