महाराष्ट्र में जानलेवा हो रहा ब्लैक फंगस, अब तक 120 लोगों की गई जान, CM उद्धव ने बीमारी को महामारी घोषित किया
ABP News
राज्य में ब्लैक फंगस से अभी तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी से सबसे ज्यादा पुणे में 27 लोगों की मौत हुई.
मुंबई: कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे महाराष्ट्र में अब म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) अपना कहर बरपा रहा है. राज्य में ब्लैक फंगस से अभी तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी से सबसे ज्यादा पुणे में 27 लोगों की मौत हुई. इससे नांदेड़ में 22 और मुंबई में 5 लोगों की मौत हुई है. ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य के 18 ज़िलों में जहां संक्रमण दर ज्यादा है, वहां अब मरीज़ों के होम आइसोलेशन में रहने पर पाबंदी लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि इन ज़िलों के लोगों को अब पॉजिटिव आने पर क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा. होम आइसोलेशन की मंज़ूरी नहीं है.More Related News