
महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 1.08 लाख के पार, 12 दिनों के डेटा सुधार से उछला नंबर
NDTV India
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि 1 जून के बाद से बड़े पैमाने पर हुए डेटा सुधार अभ्यास में पुणे, ठाणे, नागपुर, नासिक, औरंगाबाद, अहमदनगर और यवतमाल से देरी से मौतों की सूचना मिली है. इनमें से, पहले तीन ने अकेले 1,368, 1,167 और 503 आंकड़ा अपडेट की सूचना दी है.
पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र (Maharashtra) कोविड-19 (Coronavirus) से हुई हुई मौत के आंकड़े को सुधार रहा है. कुछ चूक को सुधारने की पिछले 12 दिनों के इस अभ्यास के परिणामस्वरूप राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 8,800 से बढ़कर 1.08 लाख हो गई है.More Related News