महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,172 नये मामले, तमिलनाडु में 43 मरीजों की मौत
NDTV India
वहीं, तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,205 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,33,323 हो गयी, जबकि 43 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 33,695 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,172 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,05,190 हो गई, जबकि इस महामारी से 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,26,851 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर यह जानकारी दी. बयान के अनुसार 8,950 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 59,74,594 हो गई. राज्य में स्वस्थ होने की दर 96.28 प्रतिशत है. इसके अनुसार मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है, जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,429 हो गयी है. इसके अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 469 नये मामले सामने आने के बाद महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,30,703 हो गई, जबकि शहर में इस महामारी से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 15,690 पर पहुंच गई.More Related News