
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण थोड़ा नीचे आय़ा पर मुंबई में बढ़ते मरीजों ने बजाई खतरे की घंटी
NDTV India
महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 30,535 और शनिवार को 27,126 नए मामले सामने आए थे. 18 मार्च को महाराष्ट्र में महामारी के 25,833 नए मामले सामने आए थे.
Maharashtra Coronavirus New Cases : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के नए मामलों का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना था, हालांकि सोमवार को नए मामले कुछ कमी के साथ 24,645 रह गए. लेकिन मुंबई (Mumbai Cases) के बढ़ते मामलों के खतरे की घंटी बजा दी है. मुंबई में महामारी के सर्वाधिक 3,262 मामले सामने आए.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,04,327 हो गई है.More Related News