महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 16620 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत
NDTV India
Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आता दिख रहा है. राज्य में (Maharashtra Covid Tally) रविवार को संक्रमण के 16620 नए मामले सामने आए जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं जबकि 50 और मरीजों की मौत हो गई.
Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आता दिख रहा है. राज्य में (Maharashtra Covid Tally) रविवार को संक्रमण के 16620 नए मामले सामने आए जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं जबकि 50 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं अकेले मुंबई में संक्रमण (Mumbai Covid Tally) के 1962 नए मरीज मिले हैं जबकि 7 की मौत हुई है. राज्य में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,14,413 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 50 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 52,861 हो गई. राज्य में पिछले दो दिन से 15,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और रविवार को यह आंकड़ा 16,000 के पार चला गया.More Related News