
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 17.2% हुआ, मुंबई में करीब ढाई माह बाद दर्ज हुए 1000 से कम मामले
NDTV India
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 28,438 नए केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट घटकर 17.2% पर आ गया है. महानगर मुंबई में तो करीब ढाई माह बाद एक हजार से कम केस रिकॉर्ड हुए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 953 नए केस दर्ज हुए हैं.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र और महानगर मुंबई से राहत देने वाली खबर आई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 28,438 नए केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट घटकर 17.2% पर आ गया है. महानगर मुंबई में तो करीब ढाई माह बाद एक हजार से कम केस रिकॉर्ड हुए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 953 नए केस दर्ज हुए हैं.महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 679 मरीजों को कोरोनावायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है. राज्य में मृत्यु दर 1.54% है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 52,898 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और रिकवरी रेट 90.69% तक जा पहुंचा है.More Related News