![महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, जानिए आज से क्या कुछ बदल जाएगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/a0dffb090ee356c5a3f01b6852670c46_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, जानिए आज से क्या कुछ बदल जाएगा?
ABP News
जिम, ब्यूटी पार्लर, योगा सेंटर्स और सैलून बिना एसी के पचास फीसदी की क्षमता के साथ खोल जा सकेंगे. सिनेमाहॉल और ड्रामा हॉल फिलहाल बंद ही रहेंगे. रेस्टोरेंट्स शाम चार बजे तक खुलेंगे.
Maharashtra New Guidelines: महाराष्ट्र के 11 जिलों में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने ‘ब्रेक द चेन’ मुहिम के तहत लेवल-3 की पाबंदियां जारी रखने का फैसला लिया है. नया आदेश कल से लागू किया जाएगा. जिन जिलों में पाबंदियां लागू रहेगी उनमें कोल्हापुर, सांगली, सातारा, पुणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, अहमदनगर, बीड, रायगढ़ और पालघर शामिल हैं. इनमें से सिंधुदुर्ग,सातारा और अहमदनगर जिले में पॉजिटिविटी के दर में रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जबकि मुंबई, मुंबई सबअर्बन और ठाणे डिस्ट्रिक्ट में पाबंदियों के संबंध में फैसले स्थानीय प्रशासन को लेने के अधिकार दिए गए हैं. जिलों में दी गई छूट का ब्यौराMore Related News