![महाराष्ट्र में कोरोना के 54,022 नए मामले और 898 मरीजों की मौत, मुंबई में तेजी से घटे कोविड केस](https://c.ndtvimg.com/2021-05/gts24v2o_coronavirus-india-afp-650_650x400_07_May_21.jpg)
महाराष्ट्र में कोरोना के 54,022 नए मामले और 898 मरीजों की मौत, मुंबई में तेजी से घटे कोविड केस
NDTV India
Maharashtra Corona Updates :मुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए और 71 और मरीजों की मौत हो गई. पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों (maharashtra corona cases today) में थोड़ी कमी आई है, हालांकि शुक्रवार को कोरोना के 54,022 नए मामले रिपोर्ट किए गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 74,413 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 62,194 मामले आए थे.राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 37,386 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 42,65,326 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,54,788 है और पिछले 24 घंटे में 2,68,912 नमूनों की जांच की गई. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गई है.More Related News