
महाराष्ट्र में कोरोना के 21273 नए केस की पुष्टि, क्या राज्य में एक जून के बाद जारी रहेगी पाबंदी? सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया
ABP News
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ हफ्तों से कमी देखी जा रही है. गुरुवार को राज्य में 21,273 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को एक जून के बाद भी बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, “दैनिक मामलों की संख्या कम हो गई है और पिछले साल सितंबर में दर्ज की गई संख्या तक पहुंच गई है. हमें अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है.” कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम ने कहा कि पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से कुछ समय बाद रियायत दी जाएगी. राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां मध्य अप्रैल में लागू की गई थी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, बाद में उन जगहों पर छूट दी जा सकती है जहां संक्रमण दर कम है. फिलहाल संक्रमण दर 21 जिलों (36 जिलों में से) में 10 प्रतिशत से अधिक है.More Related News