महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 40000 से ज्यादा नए मामले दर्ज, 108 और मरीजों की मौत
NDTV India
Maharashtra Corona Virus Cases Today :बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) ने कोविड टॉस्कफोर्स (Covid Taskforce) के साथ बैठक की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, लिहाजा लॉकडाउन की तैयारी करें.
Maharashtra Coronavirus Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में हालात ऐसे हो रहे हैं जैसे वहां कोरोना का विस्फोट हो गया हो. राज्य में संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 40 हजार से भी ज्यादा संक्रमित मिले हैं जो महाराष्ट्र कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 40,414 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 2,71,3875 हो गया. शनिवार को राज्य में 35,726 नए मरीज मिले थे. वहीं 108 और मरीजों की मौत होने से यहां मृतक संख्या बढ़कर 54,181 हो गई. पिछले 24 घंटे में 17,874 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 2,33,2453 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. देश के कुल मामलों का 60 फीसदी के करीब अकेले महाराष्ट्र में रिपोर्ट हो रहे हैं. राज्य में रविवार से नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके.More Related News