
महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से 5 मौतें, राज्य में कुल 66 केस मिले
NDTV India
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के शिकार लोगों में से अब तक 5 की मौत हो चुकी है. राज्य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक कुल 66 केस मिले हैं. डेल्टा प्लस वैरिएंट के सबसे ज्यादा 13 मामले उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से आए हैं. वहीं रत्नागिरि से 12 और मुंबई से 11 मामले आ चुके हैं. बाकी मामले अन्य स्थानों के हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) चिंता का सबब बनता जा रहा है. राज्य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले और उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में इस वैरिएंट के शिकार लोगों में से अब तक 5 की मौत हो चुकी है. राज्य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक कुल 66 केस मिले हैं. इसमें से कुछ लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हैं. डेल्टा प्लस से संक्रमित मरीजों में सात मरीज ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.More Related News