![महाराष्ट्र में कोरोना के करीब 30 हजार नए केस, पिछले 24 घंटे में 738 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/21efceb618c1efbdfbcc12c905692f1b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महाराष्ट्र में कोरोना के करीब 30 हजार नए केस, पिछले 24 घंटे में 738 लोगों की मौत
ABP News
महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या 3 लाख 83 हजार 253 हो गई है. अब तक इस वायरस की वजह से 85 हजार 355 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बीच राज्य में ब्लैक फंगस का संकट भी गहरा रहा है.
मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 हजार 911 नए मामले सामने आए हैं और 738 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इलाज के बाद इस वायरस से 47 हजार 371 ठीक भी हुए हैं. राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई. आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 54 लाख 97 हजार 448 हो गई. वहीं इलाज के बाद अब तक 50 लाख 26 हजार 308 लोग रिकवर हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से महाराष्ट्र में 85 हजार 355 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3 लाख 83 हजार 253 है.More Related News