![महाराष्ट्र में कोरोना कहर जारी, संक्रमण के 6695 नए मामले आये सामने, 120 मरीजों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-08/cduoncc_coronavirus-india-afp-august-2021_650x400_04_August_21.jpg)
महाराष्ट्र में कोरोना कहर जारी, संक्रमण के 6695 नए मामले आये सामने, 120 मरीजों की मौत
NDTV India
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,17,905 नमूनों की जाचं की गई जिसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 4,89,62,106 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,695 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63,36,220 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 120 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,33,530 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुल 36 जिलों में से सात जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. अधिकारी ने बताया कि इसी अवधि में 7,120 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 61,24,278 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 74,995 मरीज उपचाराधीन हैं.More Related News