
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के करीब 50 हजार मामले, एक दिन में 277 मौतें हुईं
NDTV India
Maharashtra Coronavirus Cases Today :महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,53,523 (करीब 30 लाख) तक पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण से 277 और लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक दिन के मामले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 50 हजार तक पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 49,447 नए मामले सामने आए. इससे महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,53,523 (करीब 30 लाख) तक पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण से 277 और लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.More Related News